SAC Meeting
Details of Operational area / Villages (2017-18)
S.N. | Date | Name and Designation of Participants | Salient Recommendations | Action tTaken |
---|---|---|---|---|
1 | 30.Nov. 2017 | Dr. S. K. Singh, Director, ATARI, Jodhpur | प्रषिक्षणों की संख्या कम करें तथा Need Base प्रषिक्षणों का ही आयोजन करें। ग्रामीण युवाओं के प्रषिक्षण आवष्यकता अनुसार 1 से 6 माह तक के हों तथा प्रषिक्षणार्थियों की संख्या 20 से अधिक न हो। | प्रषिक्षणों की संख्या कम कर Need Base प्रषिक्षणों का ही आयोजन किया जा रहा है। लेकिन ग्रामीण युवाओं के लिये आयोजित किये जाने वाले प्रषिक्षणों हेतु प्रषिक्षणार्थियों की माँग अधिक होने के कारण प्रतिभागियों की संख्या अधिक रखना आवष्यक हो रहा है। |
क्षेत्र में मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के लिये हैचरी मैनेजर तैयार करें तथा हैचरी की स्थापना करवायें, स्वयं Fish Seed तैयार कर किसानों को उपलब्ध करायें। | कौशल विकास योजना के अर्न्तगत एक माह का 19 प्रतिभागियों का हैचरी मैनेजर का प्रशिक्षण सफलता पूर्वक सम्पन करवाया जा चुका है। इसका परिणाम शत प्रतिषत रहा है। अलंकृत मछली बीज उत्पादन की छोटी इकाई (प्रदर्षन इकाई) केन्द्र पर स्थापित की जा चुकी ह |